Published : Jan 31, 2020, 12:36 PM ISTUpdated : Feb 01, 2020, 12:26 PM IST
नई दिल्ली. निर्भया के दोषियों को एक फरवरी के दिन फांसी होगी या नहीं, इसपर अभी तक सस्पेंस बना है। लेकिन इस बीच हम बताते हैं कि आखिर 16-17 दिसंबर 2012 को कैसे दोषियों ने निर्भया और उसके दोस्त के मोबाइल, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, अंगूठी और जूते सब छीन लिए थे। इतना ही नहीं, निर्भया और उसके दोस्त के कपड़े ले गए, उसी से बस साफ किया और फिर जला दिया था। निर्भया के दोस्त ने गैंगरेप से 3 दिन बाद यह पूरी कहानी जांच अधिकारियों को बताई थी।
निर्भया के 6 दोषी थे। एक ने जेल में आत्महत्या कर ली। एक नाबालिग 3 साल की सजा काटकर छूटा। 4 दोषियों को फांसी की सजा।
26
निर्भया के दोस्त ने बताया था कि दोषियों ने उससे सैमसंग के दो स्मार्टफोन और पर्स छीन लिया था। पर्स में एक हजार रुपए थे।
36
निर्भया के दोस्त के मुताबिक उस रात दोषियों ने सिटी बैंक का क्रेडिट कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक का डेबिट कार्ड, कंपनी आईडी कार्ड, दिल्ली मेट्रो का स्मार्ट कार्ड छीन भी छीन लिया था।
46
निर्भया के दोस्त ने बताया था कि दोषियों ने एक सोने और एक चांदी की अंगूठी छीन ली, साथ ही कपड़े और जूते भी छीन लिए थे।
56
दोषियों ने निर्भया और उसके दोस्त के कपड़ों से ही बस को साफ किया। बाद में उन कपड़ों और पर्स को जला दिया।
66
निर्भया के दोस्त ने बताया कि दोषियों ने निर्भया का नोकिया मोबाइल और पर्स भी छीन लिया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.