यूपी एसटीएफ को सौंपने से पहले कहा जा रहा है कि उज्जैन पुलिस ने विकास दुबे से घंटों पूछताछ की थी। इसमें उसने उज्जैन पहुंचने तक के रास्ते की जानकारी दी थी। एसपी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, गुरुवार तड़के ही विकास दुबे उज्जैन पहुंचा था। फरीदाबाद में देखे जाने के बाद विकास राजस्थान के अलवर पहुंचा और फिर वहां से बस में बैठकर राजस्थान के झालावाड़ तक गया।