सभी लोगों को खिलाती थी गोलियां
शिकायत के मुताबिक, महिला खुद को नर्स बताती थी। वह पूरे परिवार को खाने के बाद नशे की गोलियां खिलाती थी। वह कहती थी कि ये दवाएं स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं। गोलियां खाकर पिता, दादा-दादी गहरी नींद में सो जाते थे, जबकि उसे और उसकी बहन को उत्तेजना होती थी। इसके बाद वह महिला तीनों बहनों के साथ अश्लील हरकतें करती थी और उनसे शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगी। वह तीनों को पॉर्न भी दिखाती थी।