उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद NTPC कर टनल में फंसे लोगों को निकालने तीसरे दिन भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि ढाई किलोमीटर लंबी दूसरी टनल में रविवार रात बाढ़ का पानी भरने से रेस्क्यू रोकना पड़ा था। NDRF की टीम ने सोमवार को फिर से रेस्क्यू शुरू किया था। मंगलवार को रेस्क्यू का तीसरा दिन है। ऐसे में अंदर फंसे लोगों के जीवित होने की बस अब उम्मीद ही की जा रही है। अंदर कितने लोग फंसे होंगे, इसका सही आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि इनकी संख्या 35 के आसपास है। अलग-अलग जगहों से 180 लोग लापता हैं। देखें रेस्क्यू की कुछ तस्वीरें...