नई दिल्ली. भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है। ग्लोबल फायरपावर ने दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में भारत को ये रैंक दी है। इस लिस्ट में 133 देशों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका है। अमेरिका के पास दुनिया की सबसे ताकतवर सेना है। वहीं, रूस दूसरे नंबर पर है।
ग्लोबल फायरपावर सैन्य ताकत के विभिन्न पहलुओं पर नजर रखकर लिस्ट बनाता है। इसमें रक्षा बजट, आधुनिक हथियार समेत तमाम पहलुओं के आधार पर रैंकिंग की जाती है। ग्लोबल फायरपावर के मुताबिक, अमेरिका और रूस के बाद तीसरे नंबर पर चीन है।
25
दुनिया की 10 सबसे ताकतवर सेनाओं की बात करें तो अमेरिका, रूस, चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, ब्रिटेन, ब्राजील का नंबर आता है। वहीं, पाकिस्तान इस लिस्ट में 10वें नंबर पर है।
35
पाकिस्तान की सेना ने इस बार ज्यादा अंक हासिल किए। पाकिस्तान ने पांच रैंक की छलांग लगाई है। उसने इस बार इजरायल, कनाडा, ईरान और इंडोनेशिया को पीछे छोड़ दिया है।
45
55
वहीं, पाकिस्तान की सेना तुर्की, इटली, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और सऊदी अरब से आगे है। हालांकि, भारत की तुलना में सैनिकों से लेकर हथियार तक पाकिस्तान काफी पीछे है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.