इलेक्ट्रिक आइटम्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी 'सैमसंग' के वाइस चेसरमैन ली जे-योंग 10.1 बिलियन डॉलर के मालिक होने के बावजूद ढाई साल की जेल भुगतेंगे। साउथ कोरिया की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान देने वाली कंपनी के मालिक को रिश्वत देने के आरोप में यह सजा मिली है। आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी को लाभ पहुंचाने पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्वेन-हे के सहयोगी को 27.4 मिलियन डॉलर (लगभग 200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी थी। इस मामले में सैमसंग के पूर्व अध्यक्ष पार्क जियुन हे भी शामिल हैं। कोर्ट ने दोनों को ही जेल भेजने का आदेश दिया है। बता दें कि 25 अक्टूबर, 2020 में ली जे-योंग के पिता ली कुन-ही का निधन हुआ था। सैमसंग 2017 से ही मुश्किल दौर से गुजर रही है। फोर्ब्स के अनुसार, जनवरी, 2017 में यह 16 बिलियन डॉलर की कंपनी थी। जानते हैं सैमसंग की कहानी...