सार
एक महीने के अंदर ही चूहे के बुखार से आठ लोगों की मौत हो गई है। बदलते मौसम में डेंगू के मामले बढ़ने की आशंका है, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
तिरुवनंतपुरम: राज्य में चूहे के बुखार का प्रकोप गंभीर रूप ले रहा है, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। एक महीने के अंदर ही चूहे के बुखार से आठ लोगों की मौत हो गई है। बदलते मौसम में डेंगू के मामले बढ़ने की आशंका है, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
जहाँ एक तरफ चुनावी राजनीति गरमा रही है, वहीं दूसरी तरफ केरल बीमारियों की चपेट में है। स्वास्थ्य विभाग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पिछले दिन ही 9803 लोगों ने बुखार की शिकायत के साथ इलाज कराया है। इनमें से 152 लोगों में डेंगू के लक्षण दिखाई दिए हैं और 35 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है। चूहे के बुखार के 24 मामले सामने आए हैं और 9 लोग इसके लक्षणों के साथ इलाज करा रहे हैं। एक मौत भी हुई है। इस महीने में अब तक 179 लोगों को चूहे का बुखार हुआ है और लगभग 150 लोगों ने इसके लक्षणों के साथ इलाज कराया है। आठ मौतों की पुष्टि हुई है, जबकि चार अन्य मौतों में भी चूहे के बुखार की आशंका जताई जा रही है।
इस महीने 306 लोगों में पीलिया की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक पीलिया से 64 लोगों की मौत हो चुकी है। H1N1 से इस साल 58 लोगों की मौत हुई है। राज्य में रुक-रुक कर हो रही बारिश डेंगू और चूहे के बुखार का कारण बन रही है, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जागरूकता अभियान के अलावा स्वास्थ्य विभाग को तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।