गोवा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को गोवा के दूसरे एयरपोर्ट यानी मोपा का उद्घाटन करेंगे। करीब 2,870 करोड़ रुपए की लागत डेवलप हुआ यह एयरपोर्ट अपने आप में किसी टूरिज्म स्पॉट से कम नहीं है। मोपा एयरपोर्ट का डेवलपमेंट जीएमआर कंपनी ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर किया है। इस हवाई अड्डे पर बड़े विमान भी लैंड कर सकेंगे। गोवा में पहले से ही मोरमुगाओ शहर के डाबोलिम में एक हवाई अड्डा है। लेकिन मोपा सुविधाओं में उससे भी कहीं आगे है। मोपा हवाई अड्डे पर बीते 5 सितंबर को टेस्ट फ्लाइट उतरी थी। देखिए मोपा एयरपोर्ट की कुछ तस्वीरें और जानिए इसकी खासियत...