नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी की वजह से लोग अपनों का अंतिम संस्कार भी नहीं कर पा रहे हैं। जेसीबी के जरिए दफनाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा है। वीडियो के जरिए अंतिम संस्कार कर रहे हैं। लेकिन पहले बता देते हैं कि देश में कोरोना का स्थिति क्या है? 18 अप्रैल तक देश में कोरोना की वजह से 496 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से 14,674 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से अभी 12,124 एक्टिव केस हैं। वहीं 2,054 लोग ठीक हो चुके हैं। ऐसे में बताते हैं कि कोरोना से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार कैसे किया जा रहा है? क्या सावधानी बरती जा रही है? कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए सरकार ने क्या गाइडलाइन जारी की है?