लाश दफनाने के लिए JCB से की जा रही खुदाई, परिजन वीडियो कॉल के जरिए कर रहें अंतिम संस्कार

Published : Apr 18, 2020, 12:48 PM ISTUpdated : Apr 20, 2020, 11:33 AM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी की वजह से लोग अपनों का अंतिम संस्कार भी नहीं कर पा रहे हैं। जेसीबी के जरिए दफनाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा है। वीडियो के जरिए अंतिम संस्कार कर रहे हैं। लेकिन पहले बता देते हैं कि देश में कोरोना का स्थिति क्या है? 18 अप्रैल तक देश में कोरोना की वजह से 496 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से 14,674 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से अभी 12,124 एक्टिव केस हैं। वहीं 2,054 लोग ठीक हो चुके हैं। ऐसे में बताते हैं कि  कोरोना से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार कैसे किया जा रहा है? क्या सावधानी बरती जा रही है? कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए सरकार ने क्या गाइडलाइन जारी की है?  

PREV
118
लाश दफनाने के लिए JCB से की जा रही खुदाई, परिजन वीडियो कॉल के जरिए कर रहें अंतिम संस्कार

21 दिन के बाद देश में 3 मई तक के लिए फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया। इसके बाद सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की, जिसके मुताबिक सरकार ने अपनी गाइडलाइन में बताया है कि अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं।

218

दिल्ली में कोरोना से महिला की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार करते हुए। इस दौरान क्रेन का इस्तेमाल गड्ढा खोदने में किया गया।   

318

यूपी के प्रयागराज (इलाहाबाद) की तस्वीर। 31 मार्च को गंगा घाट के किनारे अंतिम संस्कार को ले जाते हुए। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, अंतिम संस्कार में 20 से कम लोग ही शामिल हुए। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल थे।                        

418

अंतिम संस्कार के दौरान किसी भी तरह का कोरोना का खतरा न हो। इसलिए श्मशान घाट पर भी दवा का छिड़काव करते हुए। छिड़काव के पीछे की बड़ी वजह है कि वहां से किसी तरह के संक्रमण न फैले। 

518

तस्वीर अमृतसर की हैं। अंतिम संस्कार के दौरान छिड़काव करते हुए स्वास्थ्यकर्मी। छिड़काव इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि अंतिम संस्कार के बाद यहां पर किसी तरह का संक्रमण न फैले।

618

11 अप्रैल 2020 की अमृतसर की तस्वीर। शिवपुरी श्मशान घाट पर कीटाणुनाशक का छिड़काव करते हुए। 

718

कोरोना वायरस से मृत्यु के बाद व्यक्ति के शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान पहुंचती एंबुलेंस। तस्वीर दिल्ली की है।
 

818

दिल्ली के निगमबोध घाट की तस्वीर। दाह संस्कार के दौरान एक व्यक्ति पीपीई किट के साथ।

918

दिल्ली में अंतिम संस्कार के दौरान की तस्वीर। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, यहां पर 20 से कम लोग ही इकट्ठा हुए। शव को दफनाने के लिए जेसीबी से खुदाई की।

1018

कोरोना से मृत व्यक्ति के रिश्तेदार। शव को दफनाने से पहले अंतिम संस्कार की प्रार्थना करते हुए। तस्वीर दिल्ली की है।

1118

दिल्ली के कब्रिस्तान की तस्वीर। यहां पीपीई सूट में मृतक परिवार के सदस्य और स्वास्थ्यकर्मी। तस्वीर 16 अप्रैल की है। 

1218

अंतिम संस्कार से पहले निगमबोध घाट के बाहर खड़े स्वास्थ्यकर्मी।

1318

दिल्ली के नगमबोध घाट की तस्वीर। यहीं पर कोरोना से मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।  इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी पीपीई सूट में नजर आ रहे हैं। अंतिम संस्कार के दौरान घर के लोग भी मौजूद नहीं रहते हैं।

1418

नई दिल्ली की तस्वीर। 16 अप्रैल 2020। लॉकडाउन के दौरान निगमबोध घाट पर कोरोना से पीड़ित व्यक्ति का अंतिम संस्कार के लिए ले जाते हुए। स्वास्थ्य कर्मी पीपीई सूट में दिख रहे हैं। 

1518

अंतिम संस्कार के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सुझाव दिए हैं। डब्लूएचओ के मुताबिक, शव को आइसोलेशन रूम से बाहर ले जाने के दौरान शव के फ्लूइड्स के सीधे संपर्क में आने से बचने के लिए पीपीई का इस्तेमाल करना चाहिए।

1618

डब्लूएचओ के मुताबिक, शव को एक बैग में पूरी तरह से सील कर देना चाहिए।

1718

विश्व स्वास्थ्य संगठन कहता है कि मुर्दाघर कर्मियों और अंतिम संस्कार करने वालों को हाथों को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। अगर शव से फ्लूइड्स की संभावना हो तो चेहरे की सुरक्षा करने वाले पीपीई का इस्तेमाल भी करना चाहिए।

1818

हालांकि कोरोना से मृत व्यक्तियों के शवों से वायरस फैल सकता है या नहीं, इसपर एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने बताया था कि कोरोना वायरस शवों से नहीं फैल सकते है। यह रेस्पायरेटरी सीक्रेशन से फैलता है। कोरोना का वायरस सबसे ज्यादा खांसने से फैलता है। इसलिए संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार करने से कोई खतरा नहीं है।

Recommended Stories