लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां,घर लौटने के लिए कोटा बस स्टैंड पर इकट्ठा हुए छात्र; बोले- घर जाने का उत्साह

कोटा. राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन के दौरान फंसे उत्तरप्रदेश के करीब साढ़े 7 हजार कोचिंग छात्रों को लेने के लिए शुक्रवार को यूपी सरकार ने 252 बसें कोटा भेजी। ये सभी छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारियों के लिए कोटा में कोचिंग कर रहे हैं। सभी छात्र कोटा से यूपी के लिए रवाना भी हो चुके हैं। सभी छात्र शनिवार को यूपी पहुंचेंगे। हालांकि इस दौरान बस अड्डे पर हजारों छात्रों के एक साथ इकठ्ठा होने पर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ गईं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 18, 2020 3:12 AM IST
111
लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां,घर लौटने के लिए कोटा बस स्टैंड पर इकट्ठा हुए छात्र; बोले- घर जाने का उत्साह

कोटा में रह रहे छात्रों ने घर जाने के लिए कैंपन चलाया था। जिसके बाद गुरुवार को यूपी सरकार ने छात्रों को वापस लाने के लिए इंतजाम शुरू कर दिए। जिसके बाद छात्रों को लाने के लिए शुक्रवार को बसें भेजी गईं। इस दौरान प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में नाकाम साबित हुआ।

211

कोटा में पढ़ाई कर रहे यूपी के इन छात्रों को एक दिन पहले ही बता दिया गया था कि आपको लेने यूपी से बसें आएंगी। अपना सामान तैयार रखें।

311

'घर जाने की खुशी है, लेकिन थोड़ा नर्वस हूं'
बस स्टैंड पर घर जाने को तैयार बैठे छात्रों ने बताया कि उनको 16 अप्रैल की शाम कोचिंग से मैसेज आया कि आप अपना बैग तैयार रखिए। कल आपको घर ले जाने के लिए बसें आ रही हैं।

411

इससे छात्रों में उत्साह तो था ही, लेकिन हॉस्टल से निकलने के बाद वे नर्वस भी हो रहे हैं। उन्हें कोरोना संक्रमित होने का डर सता रहा है। कारण कि उनका घर बहुत दूर है।

511

छात्रों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बस यूं ही टाइम कट रहा था। पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। दोस्त भी सब अंदर से घबराए हुए थे कि कहीं कोई संक्रमित ना हो जाए। इस दौरान मम्मी-पापा से रोजाना आठ-दस बार बात होती थी। वे कहते थे कि जब मन में आए, तभी बात कर लेना।

611

यूपी रोडवेज की 252 बसें देर शाम तक कोटा पहुंची। यहां उन्हें सैनिटाइज किया गया। यूपी जाने वाले छात्रों की स्क्रीनिंग हुई। फिर वे रवाना हुए।
 

711

कई छात्रों ने कहा कि घर जाना अच्छा लग रहा है क्योंकि, हॉस्टल में थोड़ी दिक्कत रहती थी। यहां लॉकडाउन के दौरान खाना बाहर से आता था। इसलिए डर था कि कहीं संक्रमण ना हो जाए।

811

शुक्रवार को 102 बसें झांसी और 150 बसें आगरा से रवाना हुईं। शुक्रवार देर रात ये बच्चे बसों से यूपी के लिए रवाना हो गए। 

911

राजस्थान के कोटा में विभिन्न कोचिंग इंस्टीट्यूट व कालेजों में पढ़ रहे प्रदेश के लगभग 8 हजार छात्रों को वापस उनके घर लाने के लिए CM योगी ने 300 बसें राजस्थान भेजी है। 

1011

यहां पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने वीडियो जारी कर अपनी व्यथा सरकार तक पहुंचाई थी और वापस घर पहुंचाने की मांग की थी। जिसके बाद CM एक्शन में आए और अधिकारियों के साथ बैठक की।

1111

शनिवार को छात्रों को लेकर ये बसें वापस आएंगी जहां इन छात्रों की फिर से स्क्रीनिंग कराई जाएगी। अपने गृह जनपद आने के बाद भी छात्रों के मेडिकल परीक्षण के बाद इन्हे इनके परिवारीजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos