हंदवाडा मुठभेड़ : 5 जांबाजों को नमन, घर में छिपे थे आतंकी, खुद शहीद होकर बचाईं कई जिंदगियां

श्रीनगर. जिस वक्त पूरा भारत तीनों सेनाओं द्वारा कोरोना वॉरियर्स के सम्मान का इंतजार कर रहा था, उसी वक्त जम्मू कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आई। जम्मू कश्मीर के हंदवाडा में सुरक्षाबलों के 5 जवान शहीद हो। लेकिन इन 5 जांबाजों ने बहादुरी और साहस की ऐसी कहानी लिखी, जिसका पूरा देश हमेशा ऋणी रहेगा। आतंकी घर में नागरिकों को कैद कर उनकी आड़ में छिपकर फायरिंग कर रहे थे। लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना आतंकियों से मोर्चा लेते हुए सभी नागरिकों को घर से सुरक्षित निकाला, लेकिन दुर्भाग्यवश शहीद हो गए।

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2020 3:30 PM / Updated: May 03 2020, 03:31 PM IST
19
हंदवाडा मुठभेड़ : 5 जांबाजों को नमन, घर में छिपे थे आतंकी, खुद शहीद होकर बचाईं कई जिंदगियां

कुपवाड़ा जिले के हंदवाडा में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान शामिल थे। घर में बंधक बने नागरिकों को छुटाने के लिए सेना के कर्नल और कमांडिंग ऑफिसर ने खुद मोर्चा संभाला। उनके साथ मेजर अनुज सूद, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश, पुलिस में सब-इंस्पेक्टर शकील काजी घर में घुसे। (इसी घर में छिपे थे आतंकी)

29

 इन सभी ने आतंकियों के कब्जे वाले क्षेत्र में घुसकर सामना किया। इस दौरान सभी नागरिकों को भी एक एक कर सुरक्षित निकालने में कामयाब हुए। इस ऑपरेशन में जवानों को भी गोलियां लगीं। कर्नल आशुतोष आतंकियों के खिलाफ पहले भी कई सफल ऑपरेशनों को अंजाम दे चुके थे। 

39

कर्नल आशुतोष को दो बार वीरता पदक भी मिला। एक बार तो आतंकी ग्रेनेड लेकर उनके साथियों के पास तक जा पहुंचा था, उन्होंने आतंकी को गोली मारकर ढेर कर दिया था। इसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया था। 

49

उधर, आतंकी घर में घुसे जवानों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे थे। बावजूद इसके भारतीय सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। हालाकिं, इस दौरान घर में घुसे दो अफसर समेत 5 जवान शहीद हो गए। 

59

भारत को इस ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकी और लश्कर ए तैयबा का कमांडर हैदर भी ढेर कर दिया। 

69

जनरल रावत ने की तारीफ:  चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने अदम्य साहस और समर्पण दिखाने के लिए जवानों की तारीफ की। उन्होंने लिखा, हंदवाडा ऑपरेशन लोगों की जान बचाने के लिए सुरक्षाबलों के दृढ़निश्चिय को बताता है। सेना को जवानों के साहस पर गर्व है। उन्होंने आतंकियों को मार गिराया। हम इन सैनिकों की बहादुरी के लिए सलाम करते हैं, उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। 

79

राजनाथ सिंह ने किया जांबाजों को नमन : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट किया, मैं शहीद हुए जवानों और सुरक्षाकर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। इन शहीदों के परिजनों के साथ देश कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हमारे जवानों की शहादत से गहरा दुख है। उन्होंने अदम्य शौर्य का प्रदर्शन किया। हम उनके बलिदान और बहादुरी को कभी नहीं भूलेंगे। 
 

89

पीएम मोदी बोले-वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर जवानों की शहादत पर दुख जताया। उन्होंने लिखा,  हंदवाडा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि। उन्होंने हमारे नागरिकों की रक्षा और राष्ट्र के लिए अत्यंत समर्पण के साथ काम किया। उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं। 

99

इससे पहले शनिवार को 5 जवानों के लापता होने की खबर सामने आई थी। सेना ने बताया था कि इन अफसरों और जवानों से संपर्क टूट गया है। एनकाउंटर के वक्त जिस घर में आतंकी छिपे थे, वहां ये जवान दाखिल हुए थे। इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos