श्रीनगर. जिस वक्त पूरा भारत तीनों सेनाओं द्वारा कोरोना वॉरियर्स के सम्मान का इंतजार कर रहा था, उसी वक्त जम्मू कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आई। जम्मू कश्मीर के हंदवाडा में सुरक्षाबलों के 5 जवान शहीद हो। लेकिन इन 5 जांबाजों ने बहादुरी और साहस की ऐसी कहानी लिखी, जिसका पूरा देश हमेशा ऋणी रहेगा। आतंकी घर में नागरिकों को कैद कर उनकी आड़ में छिपकर फायरिंग कर रहे थे। लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना आतंकियों से मोर्चा लेते हुए सभी नागरिकों को घर से सुरक्षित निकाला, लेकिन दुर्भाग्यवश शहीद हो गए।