आतिशबाजी, धूम धड़ाका कुछ ऐसे हुआ New Year 2020 का स्वागत, तस्वीरें देख हो जाएगा दिल खुश

नई दिल्ली. देश-दुनिया में नए साल 2020 का आगाज हो चुका है। लोगों ने जश्न मनाकर नए साल (New Year 2020) का धूमधाम से स्वागत किया जिसकी देश भर की तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं। विदेशों में भी नए साल की धूम रही लोगों ने आतिशबाजी और डांस कर नया साल मनाया। 31 दिसंबर 2019 की रात 12 बजते ही देश भर में खुशी का माहौल देखने को मिला। कहीं पर लोग संगीत की धुन पर झूम और गा रहे थे तो कहीं नए साल के आने पर अमन चैन की दुआएं मांगी गईं। देखिए तस्वीरें में लोगों की खुशी और बेहद खूबसूरत नजारे...........

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2020 5:50 AM IST / Updated: Jan 01 2020, 11:31 AM IST
111
आतिशबाजी, धूम धड़ाका कुछ ऐसे हुआ New Year 2020 का स्वागत, तस्वीरें देख हो जाएगा दिल खुश
हिमाचल के कसौल, शिमला, कुल्लू-मनाली समेत अन्य राज्य में लोगों ने धूमधाम से नए साल का स्वागत किया। शिमला, मनाली, डलहौजी समेत तमाम पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ देखी देखने को मिली। आलम यह है कि इन स्थानों पर तिल धरने की जगह नहीं मिली। नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल में अधिकांश पर्यटन स्थल सैलानियों से पैक हैं। मनाली में कड़ाके की ठंड में भी लोग नए साल के स्वागत में पीछे नहीं रहे।
211
भारी तादाद में सैलानी शिमला, मनाली, डलहौजी, धर्मशाला और कसौली पहुंचें हैं। होटलों में डीजे, डांस की विशेष पार्टियों का आयोजन रहा। शिमला में पुलिस ने सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए। अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई। मनाली में दिसंबर में हुई भारी बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या में काफी ईजाफा हुआ है। नागपुर में नए साल का स्वागत कुछ ऐसे किया गया।
311
नागपुर में नए साल का स्वागत कुछ ऐसे किया गया।
411
न्यू यॉर्क में कुछ ऐसे मना नए साल का जश्न।
511
सिटी ऑफ लेक के नाम से मशहूर भोपाल में संस्कृति विभाग, पर्यटन और नगर निगम ने जश्न-ए-भोपाल का आयोजन किया गया।
611
इसमें लेजर शो सहित डांस और सिगिंग परफॉर्मेंस रखी गईं। यहां भारी संख्या में युवाओं की भीड़ मौजूद रही।
711
पोलेंड में जमकर युवाओं ने न्यू इयर ईव का लुत्फ उठाया।
811
पंजाब के अमृतसर में नए साल के जश्न का माहौल ऐसा रहा।
911
पंजाब में नए साल का जश्न।
1011
झारखंड के रांची में कुछ ऐसे मना नया साल।
1111
सिडनी में नए साल 2020 का स्वागत।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos