Published : Mar 11, 2021, 09:18 PM ISTUpdated : Mar 12, 2021, 07:35 AM IST
हरिद्वार. हरिद्वार में महाकुंभ में गुरुवार को महाशिवरात्रि के मौके पर पहला शाही स्नान हुआ। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु और संत पहुंचे। हाईवे से हरकी पैड़ी तक भक्तों की भीड़ दिखी। इस दौरान श्रद्धालुओं के हाथ में तिरंगा झंडा भी नजर आया। वहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी हरकी पैड़ी पहुंचे। उन्होंने संतों पर फूल बरसाए और उनका आशीर्वाद लिया।
शाही स्नान के लिए उत्तराखंड पुलिस ने बैंड ने नमो शिवाय की धुन बजाकर संतों का स्वागत किया। वहीं, पहली बार किन्नर अखाड़ा भी हरिद्वार कुंभ में शामिल हुआ है।
25
हरिद्वार में महाशिवरात्रि के मौके पर जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा औऱ किन्नर अखाड़ा ने शाही स्नान किए।
35
कोरोना को देखते हुए कुंभ में प्रशासन ने सावधानियां बरती हैं। इसके अलावा हर व्यक्ति को कुंभ मेला पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही सभी को अपने साथ 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना रिपोर्ट भी लानी है।
45
एसओपी लागू होने की अवधि से पहले हरिद्वार आकर होटलों, धर्मशाला और आश्रमों में ठहरने वाले लोगों की भी कोविड जांच की जा रही है। बॉर्डर और मेला क्षेत्र में 40 टीमें कोविड की रैंडम जांच करने के लिए लगाई गई हैं।
55
विमानन कंपनी स्पाइसजेट के प्रमोटर्स की ओर से शुरू की गई कंपनी SpiceHealth ने कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को RT-PCR tests की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड के बॉर्डर पर पांच जगहों पर खास कैंप लगाए हैं। इस सुविधा के लिए कंपनी ने हरिद्वार में कई जगहों पर मोबाइल लैब भी लगाई हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.