नई दिल्ली. राहुल और प्रियंका गांधी ने शनिवार को हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। लेकिन, इससे पहले नोएडा में कांग्रेसी और पुलिस कुछ देर के लिए आमने-सामने आ गए। DND पर कांग्रेस के काफिले को रोकने के लिए पुलिस की एक बहुत बड़ी टीम को तैनात किया गया था। इस दौरान की पुलिसकर्मियों की प्रियंका गांधी को रोकने की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें उनका कुर्ता खीचता हुए देखा जा सकता है।