कई फोटोज में दिख रह रहा है कि आगे बढ़तीं प्रियंका को रोकने के लिए पुरुष पुलिसकर्मी जैसा व्यवहार कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है। इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया में भी बहस चल रही है। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की महिला नेताओं ने भी यूपी पुलिस पर कुछ इसी तरह के आरोप लगाए थे। सवाल यह है कि देश के एक ताकतवर राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाली प्रियंका गांधी के साथ पुलिस जब इस तरह की बदतमीजी कर सकती है तो उसके सामने आम महिला की क्या बिसात होगी?