बारिश से बेहाल दिल्ली, कहीं पर डूबी बस तो कहीं तैरती मिली लाश, ऐसा दिखा नजारा

नई दिल्ली. दिल्ली में रविवार को भारी बारिश में लोगों को बेहाल कर दिया। महज कुछ ही घंटों की इस तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। लोगों को आने जाने में मुश्किलें उठानी पड़ी। इतना ही नहीं मिंटो ब्रिज पानी से पूरी तरह भर गया। इसमें इतना पानी इकट्ठा हो गया कि एक डीटीसी की बस तक पूरी तरह से डूब गई। इसके साथ ही इसी ब्रिज में एक अज्ञात लाश भी तैरती मिली, जिससे हड़कंप मच गया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 19, 2020 5:49 AM IST
16
बारिश से बेहाल दिल्ली, कहीं पर डूबी बस तो कहीं तैरती मिली लाश, ऐसा दिखा नजारा

बारिश के बीच मिंटो ब्रिज पर एक लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। यह बॉडी उसी बस से सामने तैरती मिली है, जो मिंटो ब्रिज पर डूब गई थी। बॉडी एक ऑटो ड्राइवर की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पानी में डूबने से उसकी मौत हुई। हालांकि, अभी पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।

26

इस बॉडी को दिल्ली यार्ड में काम करनेवाले ट्रैकमेन ने देखा था। उन्होंने बताया कि वो ट्रैक पर ड्यूटी पर था उस दौरान ही उसने यह बॉडी देखी थी। तब वो ट्रैक से उतरकर नीचे आया और लाश को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि बॉडी बस के सामने तैर रही थी।
 

36

भारी बारिश के कारण आईटीओ पुल के नीचे भी जलभराव हो गया था, जिससे लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी।

46

तिलक ब्रिज के नीचे बारिश में खराब खड़ी ऑरेंज लाइन।

56

तिलक ब्रिज के नीचे जलभराव के बाद का नजारा।

66

नेशनल मीडिया सेंटर के पास बारिश के बाद दिखा ऐसा नजारा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos