असम सरकार के 2017-18 आर्थिक सर्वे के मुताबिक मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 1954,1962, 1972, 1977, 1984, 1988, 1998, 2002 और 2004 में राज्य ने भयंकर बाढ़ का सामना किया है। हालांकि, उसके बाद भी हर साल लगभग तीन से चार बार असम में बाढ़ आती ही है।