बहामास में आए डोरियन तूफान ने अब तक 20 लोगों की जिंदगी छीन ली है। 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई और दो दिनों तक बहामास के कई इलाकों को अपनी गिरफ्त ले रखा था। जिसके कारण कई क्षेत्रों में भूस्खलन भी हुआ। फिलहाल तूफान डोरियन अमेरिका की तरफ बढ़ गया है। बुधवार को बहामास में राहत और बचाव कार्य किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डुआन सैंड्स ने 20 लोगों की मौत की पुष्टी की है।