किन्नौर. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को हुए भूस्खलन(landslide) के बाद से इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) लगातार रेस्क्यू चला रही है। इस भयंकर प्राकृतिक आपदा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहाड़ी के नीचे दबकर गाड़ियां पूरी तरह पिचक गईं। ITB के अनुसार, उसकी 17, 18 और 43 बटालियंस(Battalions) को गुरुवार सुबह करीब 5.25 बजे रोड से करीब 500 मीटर नीचे और सतलुज नदी से 200 मीटर ऊपर एक और शव मिला। हादसे में 13 लोगों की मौत की खबर है। इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके बताया कि पीएम ने मृतकों के परिजन को दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की।