लड़की ने बताया कि उसने टीचर को 31 जुलाई, 2020 तक उसे 50 हजार रुपए दे दिए हैं। इसके बावजूद भी उसने वीडियो डिलीट नहीं किया। 6 सितंबर को टयूटर ने फिर से उसे धमकी दी। वह घर की अटैची से रुपए निकाल रही थी, तभी मां ने अचानक देख लिया और फिर उसने पूरी बात मां को बताई।