पहली बार हुआ ऐसा चमत्कार, रोबोट ने की कैंसर की सर्जरी और जल्दी ही ठीक हो गया मरीज

Published : Sep 20, 2020, 12:36 PM IST

नई दिल्ली. डॉक्टर्स को लोग भगवान मानते हैं। कभी-कभी ऐसा चमत्कार होता है कि डॉक्टर्स यमराज के हाथों से इंसान के प्राण को छुड़ा लाते हैं। अब एक ऐसी ही खबर आ रही है कि एक रोबोट ने डॉक्टरों की तीन टीम के साथ मिलकर कैंसर मरीज की सर्जरी की। किसी कैंसर मरीज की इस तरह की यह पहली सर्जरी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस अनोखे प्रयोग की वजह से मरीज के रिकवरी टाइम में एक तिहाई की कमी आई है

PREV
16
पहली बार हुआ ऐसा चमत्कार, रोबोट ने की कैंसर की सर्जरी और जल्दी ही ठीक हो गया मरीज

ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के नोरफोक एंड नॉरविच यूनिवर्सिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने फैसला लिया था कि सर्जरी के तीनों स्टेज एक साथ ही पूरे किए जाएंगे। इसलिए डॉक्टरों की तीन टीम और रोबोट ने एक ही वक्त में सर्जरी की प्रकिया शुरू कर दी।

26

एक विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने एडवांस्ड रेक्टल कैंसर से जूझ रहे 53 साल के मरीज की सर्जरी के काम में जिस रोबोट को लगाया उसका नाम Da Vinci Si है। 

36

रोबोट के चारों हाथों में सर्जिकल इंस्ट्रमेंट दिए गए थे और उसे डॉक्टरों ने जॉयस्टिक और थ्रीडी स्क्रीन के जरिए कंट्रोल किया। इस रोबोट की कीमत 9.5 करोड़ रुपए है।

46

बताया जा रहा है कि यह सर्जरी जुलाई महीने में की गई थी, लेकिन इससे जुड़ी जानकारी अब प्रकाशित की गई है। सर्जरी में कुल 14 डॉक्टरों ने हिस्सा लिया था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस प्रयोग से आने वाले दिनों में कई सर्जनों के एक साथ ऑपरेशन करने का रास्ता खुलेगा।
 

56

इससे पहले एडवांस्ड रेक्टल कैंसर की जटिल सर्जरी अलग-अलग शिफ्ट में होती थी। एक टीम के काम पूरा करने के बाद दूसरी टीम मरीज की सर्जरी में जुटती थी, जिसमें 12 घंटे लगते थे। 

66

लेकिन, इस बार 10 घंटे से कम वक्त में सर्जरी हो गई। मरीज के रिकवरी टाइम में भी कमी आई। पहले मरीज को 21 दिन तक अस्पताल में रहना होता था, लेकिन इस बार सिर्फ 7 दिन में वह रिकवर हो गया।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories