जब-जब केंद्र सरकार बजट पेश करती है, आमजनता का बजट या तो बिगड़ता है या बनता है। देश को चलाने बजट जरूरी है। 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगी। बजट की 'खिचड़ी' किसका स्वाद बढ़ाएगी और किसका मुंह कड़वा होगा, यह तो तभी पता चलेगा। लेकिन हर बजट में सरकार देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर बनाए रखने कुछ न कुछ नया जरूर करती है। संभावना जताई जा रही है कि इस बजट में किसानों के लिए कुछ 'बड़ा' हो सकता है। पीएम किसान की 6000 रुपए सालाना राशि बढ़ाई जा सकती है।