PHOTOS: BJP का मिशन बंगाल-टारगेट भी फिक्सः अमित शाह ने कहा- 200 सीटों के साथ बनाएंगे सरकार

Published : Dec 19, 2020, 04:46 PM ISTUpdated : Dec 19, 2020, 05:12 PM IST

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात अपने दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे। कोलकाता एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं व पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। कोलकाता पहुंचने पर उन्होंने ट्विटर पर लिखा- मैं गुरुदेव टैगोर, ईश्वरचंद्र विद्यासागर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इस श्रद्धेय धरती को प्रणाम करता हूं। रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह से अमित शाह ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया।

PREV
17
PHOTOS: BJP का मिशन बंगाल-टारगेट भी फिक्सः अमित शाह ने कहा- 200 सीटों के साथ बनाएंगे सरकार

शनिवार सुबह तकरीबन साढ़े 10 बजे गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता में पश्चिम बंगाल के नायक स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे। यहां पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां पर अमित शाह ने पत्रकारों को विक्ट्री साइन दिखाया। स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद अमित शाह रामकृष्ण मिशन पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की। 

27

स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे अमित शाह ने कहा कि आज उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वे उस स्थान पर आए हैं जहां से भारतीय चेतना पूरी दुनिया में पहुंची। अमित शाह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका में धर्म सभा में सनातन धर्म के विश्व बंधुत्व के संदेश को पूरी दुनिया को बताया।
 

37

गृह मंत्री अमित शाह मिदनापुर में स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर पहुंचे और उनके परिवार वालों से मुलाकात की। इससे पहले अमित शाह ने खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अमित शाह ने कहा कि उन्हें शहीद खुदीराम बोस के जन्मस्थान की मिट्टी को कपाल पर लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अमित शाह ने कहा कि  बंगाल के अंदर जो ओछी राजनीति करते हैं उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि खुदीराम बोस जितने बंगाल के थे वे उतने ही पूरे भारत के थे। 

47

खुदीराम के परिवारवालों से मुलाकात के बाद अमित शाह सिद्धेश्वरी मंदिर पहुंचे।यहां पर उन्होंने देवी सिद्धेश्वरी की पूजा अर्चना की। इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। यहां से अमित शाह एक आदिवासी किसान सनातन सिंह के घर पहुंचे और उनके यहां ही दोपहर का भोजन किया।  
 

57

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पीएम आवास तो बने दिख रहे हैं, लेकिन पीएम के द्वारा किसानों को भेजा गया पैसा नहीं मिल रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि अगर किसी पार्टी के अध्यक्ष पर हमला होता है तो केंद्र को कार्रवाई पड़नी पड़ती है। अमित शाह ने संघीय ढांचे के उल्लंघन के आरोपों को इनकार किया। अमित शाह ने कहा कि अगर किसी दूसरे राज्य में किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला हुआ होता तो क्या किया जाता। उन्होंने कहा कि केंद्र अपने दायरे में रहकर ही काम कर रहा है।
 

67


किसान के यहां भोजन करने के बाद अमित शाह मिदनापुर में आयोजित बीजेपी की रैली को संबोधित करने पहुंचे। यहां अमित शाह के साथ रैली में टीएमसी के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी, टीएमसी सांसद सुनील मंडल मौजूद रहे। शुभेंदु अधिकारी, टीएमसी सांसद सुनील मंडल समेत कई कार्यकर्ताओं ने BJP की सदस्यता ली। 

77

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने मां, मानुष और माटी के नारे को भ्रष्टाचार, तोलाबाजी और भतीजावाद में बदल दिया है। अमित शाह ने ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भी टीएमसी के लोग कहते थे कि बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा, लेकिन बीजेपी ने 18 सीटें जीतीं, अमित शाह ने कहा कि जब विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे तो बीजेपी 200 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी।
 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories