नई दिल्ली. हाथरस कांड में 67 दिन की गहन जांच-पड़ताल के बाद सीबीआई ने उसी कहानी को आगे बढ़ाया, जिस पर स्थानीय पुलिस पहले से काम कर रही थी। सीबीआई द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में 22 सितंबर को अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही पीड़िता द्वारा दिया गया बयान ही अहम रहा। जेएन मेडिकल कॉलेज में पुलिस के विवेचना अधिकारी सीओ सादाबाद के समक्ष दी गए मृतका के बयान को ही आधार मानकर सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी. आरोपी पक्ष की ओर से सीबीआई को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे कि यह मामला ऑनर किलिंग का होता या सीबीआई की जांच में आरोपी निर्दोष पाए जाते।