सार
जी20 समिट में शिरकत करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना आदि देशों की यात्रा भी करेंगे। पीएम पहले नाइजीरिया जाएंगे। यहां से वह ब्राजील पहुंचेंगे।
G20 summit: पीएम नरेंद्र मोदी जी20 सहित कई देशों की पांच दिवसीय यात्रा के लिए रवाना होने के पहले समिट की सफलता की कामना की है। प्रधानमंत्री ने शनिवार को कहा कि वे ब्राजील में होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस समिट में पिछले वर्ष भारत की अध्यक्षता की विरासत पर आधारित समूह के लिए व्यापक एजेंडा तय किया जाएगा।
जी20 समिट में शिरकत करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना आदि देशों की यात्रा भी करेंगे। पीएम पहले नाइजीरिया जाएंगे। यहां से वह ब्राजील पहुंचेंगे।
पीएम मोदी ने कहा: ब्राजील में, मैं त्रिगुट सदस्य के रूप में 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा। पिछले वर्ष भारत की सफल अध्यक्षता ने जी-20 को लोगों का जी-20 बना दिया और वैश्विक दक्षिण की प्राथमिकताओं को इसके एजेंडे में मुख्यधारा में ला दिया।