किसान के इस घर में खाना खाएंगे गृहमंत्री अमित शाह, खटिया पर बैठकर परिवार से करेंगे बातचीत

कोलकाता. देश के गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की रात को कोलकाता पहुंच गए हैं। दौरे के पहले दिन शनिवार को मेदिनीपुर व दूसरे दिन रविवार को बीरभूम जाएंगे। गृह मंत्री के बंगाल दौरे को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किये गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से चौकस हैं। इस दौरे के दौरान शनिवार को अमित शाह बालीजुड़ी में आदिवासी किसान सनातन सिंह के घर दोपहर का खाना खाएंगे। इसको लेकर वहां इंतजाम किए जा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2020 5:30 AM IST
15
किसान के इस घर में खाना खाएंगे गृहमंत्री अमित शाह, खटिया पर बैठकर परिवार से करेंगे बातचीत

अमित शाह दोपहर 1.15 बजे बालीजुड़ी गांव में स्थित एक आदिवासी कृषक परिवार सनातन सिंह के घर में जाकर दोपहर का भोजन करेंगे। आदिवासी परिवार के घर में परांपरिक भोजन का इंतजाम किया गया है। दोपहर के भोजन की पूरी तैयारियां चल रही हैं। 

25

जानकारी के अनुसार अमित शाह के लिए सनातन सिंह के घर में भात, तीन तरह की सब्जी, आलू पोस्तो, शक्तो, रसगुल्ला और दही खाएंगे।

35

अमित शाह के बैठने के लिए खटिया का इंतजाम किया गया है। अमित शाह लंच करने बाद खटिया पर बैठेंगे और परिवार के सदस्यों के साथ बात करेंगे। उनके साथ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष सहित अन्य के रहने की संभावना है।

45

सनातन सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित किया गया है। रायमती सिंह के नाम आवंटित किया गया है। वर्ष 2016-17 के दौरान यह आवास प्रदान किया गया है। उन्होंने इस बाबत 1,30,000 रुपए आवंटित किए गए थे।

55

इसके माध्यम से देश में चल रहे किसान आंदोलन को भी संदेश देंगे। इसके पहले भी बंगाल दौरे के दौरान वह मतुआ समुदाय और आदिवासी परिवार के यहां लंच कर चुके हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos