लॉकडाउन में बंद हुआ कॉलेज तो घर लौटी बेटी मिली प्रेग्नेंट, अबॉर्शन से इंकार किया तो मां-बाप ने दी दर्दनाक मौत

हैदराबाद. कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लागू किया गया। इस दौरान सभी स्कूल-कॉलेज बंद हो गए। जिसके बाद कॉलेज में पढ़ने वाली बेटी घर लौटी। घरवालों को पता चला कि बेटी बिना शादी के ही गर्भवती थी। कुछ दिन तक तो बेटी को कमरे में बंद करके रखा कि इस बात की जानकारी गांव में न फैल जाए। लेकिन बाद में परिजनों ने अबॉर्शन कराने के निर्णय लिया। लेकिन बेटी ने इससे इंकार कर दिया। जिसके बाद मां-बाप ने बेटी का ही कत्ल कर दिया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2020 10:27 AM IST

16
लॉकडाउन में बंद हुआ कॉलेज तो घर लौटी बेटी मिली प्रेग्नेंट, अबॉर्शन से इंकार किया तो मां-बाप ने दी दर्दनाक मौत

दरअसल, तेलंगाना में गदवल जिले के कालुकुंतला गांव की रहने वाली लड़की आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में डिग्री कोर्स कर रही थी। लॉकडाउन लागू होने के बाद वह अपने गांव वापस आई। यहां पैरेंट्स को पता चला कि उनकी बेटी गर्भवती है। (प्रतिकात्मक तस्वीर)
 

26

परिवार वाले इस बात से डर गए। लड़की का बॉयफ्रेंड भी दूसरी जाति का था इसलिए शादी भी नहीं हो सकती थी। उन्होंने बेटी से अबॉर्शन के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। तब माता-पिता ने बेटी को ही मारने का प्लान बना लिया। (प्रतिकात्मक तस्वीर)

36

कत्ल करने से पहले उसे एक रूम में कई दिनों तक लॉक करके रखा गया जिससे बेटी की गर्भवती होने की खबर गांव वालों और रिश्तेदारों में न फैले। 

46

शनिवार को पिता ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी। गांव में खबर फैला दी कि स्वास्थ्य कारणों से बेटी की मौत हो गई है। (प्रतिकात्मक तस्वीर)

56

जब वह बेटी के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तो शक होने पर किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने स्थानीय सरपंच की मदद से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को रुकवाया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम में पता लगाा कि लड़की की हत्या की गई है। 

66

हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस ने लड़की के माता-पिता से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बेटी की हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने हत्या के मामले में माता-पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos