जब पुलिस ने घर में घुसने की कोशिश की तो दंपति ने विरोध किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस घर में दाखिल हुई तो घर में दो लाशें मिलीं, दोनों लड़कियों के शव लाल कपड़ों में ढंके हुए थे और लाशों के पास आरोपी मां अजीब नृत्य कर रही थी।
जांच में सामने आया कि, दंपति ने पहले रविवार की दोपहर के आसपास छोटी बेटी और बाद में शाम को अपनी बड़ी बेटी को मार डाला। दंपति का मानना था कि उनकी बेटियां अगले दिन जिंदा होकर वापस आ जाएंगी। वो उनके पुनर्जन्म और सतयुग लाने के लिए ये सब कर रहे थे।