टाइम्स ऑफ इंडिया (Times Of India)
टाइम्स ने आज सुबह अखबार के फ्रंट पेज पर दिल्ली में हुई किसान हिंसा की वीभत्स तस्वीरों के साथ कवरेज दी। यहां हैडलाइन दी गई "ट्रैक्टर परेड राष्ट्रीय दंगे में बदल गई"
इसके अलावा छोटे-छोटे कॉलम में तस्वीरों के साथ दिल्ली के आरटीओ, लाल किले में किसानों के हुड़दंग की खबरें दी गई हैं। पुलिस पर लाठी लहराते प्रदर्शनकारियों की एक फोटो के साथ बताया गया कि इस झड़प में 129 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। दाएं ओर कॉलम में रिपब्लिक डे परेड की झांकी की खबरें हैं।