नेशनल न्यूज. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली हिंसक हो गई जब प्रदर्शनकारियों की टुकड़ी ने पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया और राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में घुस गए। कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं और कई लोग घायल हुए। तैनात पुलिस दल ने आंसूगैस के गोले दागे और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद, प्रदर्शनकारियों के एक दल ने लाल किले पर सिख धर्म का प्रतीक ध्वज 'निशान साहिब' फहरा दिया। रिपब्लिक डे पर पूरा दिन ये घटना चर्चा में रही। अगले दिन यानि 27 जनवरी को देश के दैनिक अखबरों ने इस पर बड़ी कवरेज दी है। अखबारों ने फ्रंट पेज पर हैडलाइन में 'ब्लैक डे' लिखकर दिल्ली हिंसा की बर्बरता जाहिर की। हम आपको कुछ चुनिंदा अखबारों की कवरेज दिखा रहे हैं-