नई दिल्ली/मुंबई. बेयर ग्रिल्स ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ 'इंटू द वाइल्ड' (Into the Wild) शो किया। शो में अक्षय (Akshay Kumar) और बेयर (bear grylls) जंगल से निकलकर मगरमच्छों से भरी नदी पार करते हुए दिखते हैं। इस एडवेंचर को देखकर तो एक पल के लिए लगता है कि कही ये दोनों किसी मुसीबत में न फंस जाएं। ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है कि क्या वाकई में बेयर ग्रिल्स ऐसे खतरों का सामना करते हैं? क्या वे जिस सुनसान जंगल से गुजर रहे होते हैं वहां पर कोई और नहीं होता? आखिर ऐसे शो का सच क्या है? बेयर ग्रिल्स कैसे इतना खतरा उठा पाते हैं?