जिस जगह पर हुआ था महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म, उसी जगह पर चारों आरोपियों का एनकाउंटर
हैदराबाद. हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के बाद चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था। लोगों में मामले को लेकर काफी आक्रोश था। लोग आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे थे। अब उन चार आरोपियों का शुक्रवार तड़के पुलिस द्वारा एनकाउंटर कर दिया गया है। इन आरोपियों का एनकाउंटर हैदराबाद के उसी हाईवे एनएच 44 के पास हुआ जहां उन्होंने महिला के साथ दुष्कर्म किया था और उसे जला दिया था।
दरअसल, जिस दौरान आरोपियों का एनकाउंटर हुआ उस दौरान हैदराबाद पुलिस चारों आरोपियों को मौके पर लेकर गई थी ताकि घटना का रिक्रिएशन किया जा सका। यह घटना आज सुबह की है। पुलिस के अनुसार कहा जा रहा है कि इन चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी। इसलिए इनका एनकाउंटर कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, 27 नवंबर की रात को महिला डॉक्टर को ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों ने अगवा किया था। आरोपी पीड़िता को सुनसान जगह पर ले गए और उसे जबरन नशीला पदार्थ पिलाया गया। इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया गया। एक आरोपी ने मुंह और नाक दबाकर पीड़िता की जान ली। इसके बाद वहां से 27 किलोमीटर दूर ले जाकर पेट्रोल डालकर उसका शव जला दिया। शव के पास ही पीड़िता का फोन, घड़ी सब छिपा दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पुलिस की रिमांड कॉपी के अनुसार, 27 नवंबर की रात 10 से सुबह 4 बजे तक पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस की गिरफ्त में आए इन चारों आरोपियों को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था।
बहरहाल, चारों आरोपियों के एनकाउंटर के बाद सीपी सज्जनर की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि वरांगल एसिड अटैक एनकाउंटर के दौरान भी सीपी सज्जनर की ही पोस्टिंग थी, जब ये एनकाउंटर किया गया।
सीपी सज्जनर कर्नाटक के हुबली से ताल्लुक रखते हैं। वो 1995 बैच के IPS ऑफिसर हैं।