Published : Dec 10, 2019, 12:23 PM ISTUpdated : Dec 10, 2019, 12:42 PM IST
हैदराबाद. लेडी वेटरनरी डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर के आरोपी को एनकाउंटर में मारे गए। इन चार आरोपियों में से एक चिंतकुटा चिन्नाकेशवेल्लु की पत्नी गर्भवती है और वह धरना प्रदर्शन कर रही है। उसने अपने होने वाले बच्चे के लिए मुआवजे की मांग की है जिस पर लोग भड़क उठे। सोशल मीडिया पर लोग आरोपी की पत्नी के मुआवजे की मांग पर आक्रोशित हो गए और कहा कि, इसे फूटी कौड़ी भी नहीं दी जानी चाहिए बल्कि चार डंडे लगाने चाहिए..........
दरअसल मृतक आरोपी चिंतकुटा चिन्नाकेशवेल्लु की पत्नी गर्भवती है। वह पुलिस पर पति की मौत से दुखी है। इसलिए उसने सड़क पर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
28
वह पुलिस से मुआवजे की मांग कर रही है। उसका कहना है कि,होने वाले बच्चे और परिवार की जिम्मेदारी उसके कंधे पर आ गई है तो उसे 15 लाख का मुआवजा मिलना चाहिए।
38
जैसे ही ये खबर मीडिया में आई सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे। गैंगरेप के आरोपी की पत्नी के बयान पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, लोगों ने कहा शर्म करो तुम एक रेपिस्ट की पत्नी हो, लोग कमेंट करने लगे कि, इसको एक रूपया नहीं देना चाहिए बल्कि चार डंडे और मारने चाहिए।
48
हालांकि अधिकतर लोगों ने महिला की बुद्धि भ्रष्ट बताई कि वह ऐसे वीभत्स अपराध के आरोपी की पत्नी होकर धरना प्रदर्शन कर रही है। एक ने लिखा- इसे तो शर्म आनी चाहिए कि इसका पति इतना घटिया और गंदा काम किया, इसको पीड़िता दिशा के दुख का अंदाजा नहीं है?
58
वहीं कुछ महिला के गर्भवती होने पर उससे संवेदना दिखाते नजर आए। एक ने लिखा- वो मां है उसकी क्या गलती, गरीब है मांगने दो मुआवजा मिलना ही चाहिए।
68
एक ने लिखा- तुम्हारा पति कोई महापुरूष नहीं था एक रेपिस्टा था तो क्या कुबेर का खजाना मिलेग तुमको।
78
एक महिला ने फेसबुक पर कमेंटकर पूछा क्या तुम्हारा पति देश के लिए शहीद हुआ है क्या जो पैसा मांग रही हो?
88
अधिकतर लोगों ने महिला को एक ही सलाह दी और पूछा कि, अपने पति को कंट्रोल में क्यों नहीं रखा, लव मैरिज की थी तो पति को संभालती।