हैदराबाद एनकाउंटर के बाद लोट-लोटकर रो रही थीं आरोपियों की माएं, वायरल हुईं तस्वीरें

Published : Dec 08, 2019, 04:36 PM ISTUpdated : Dec 08, 2019, 08:00 PM IST

हैदराबाद. लेडी डॉक्टर के साथ हुए वीभत्स गैंगरेप और मर्डर आरोपियों को एनकाउंटर में मार दिया गया। एनकाउंटर में चारों आरोपियों आरिफ पाशा, नवीन, चिंतकुटा चेन्नाकेशवेल्लु और शिवा की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। उनके परिवार में अपने बेटों की मौत के बाद माएं बिलख उठी और औरतें जमीन पर लेट-लेटकर रोती नजर आईं। हैदराबाद एनकाउंटर के बाद आरोपियों के घर का ये चीखों का मंजर नजर आ रहा था........

PREV
16
हैदराबाद एनकाउंटर के बाद लोट-लोटकर रो रही थीं आरोपियों की माएं, वायरल हुईं तस्वीरें
हाय.......मेरा बेटा गया- पहले आरोपी मोहम्मद आरिफ पाशा की मां बेटे के एनकाउंटर में मौत की खबर सुन जमीन पर गिर पड़ीं। मां और बहनें घर के आंगन में चीख-चीखकर रोने लगी तो आस-पास की औरतें भी आ गईं। सारी औरतें जमीन पर लेटकर रोती नजर आ रही हैं। उनके मुंह से शब्द नहीं निकल रहे थे वे केवल इतना कह सकीं कि उनका बेटा चला गया। वहीं आरिफ के पिता ने कहा कि अगर उनका बेटा दोषी था, तो उसको कठोर सजा देनी चाहिए थी।
26
चिन्नाकेशवेल्लु की मां- हैदराबाद गैंगरेप के चौथे आरोपी चिंतकुटा केशवेल्लु की मां जमीन पर बैठकर रोती नजर आई। वो 20 साल के जवान बेटे के अपराध पर हैरान थी उसके बाद एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उन्हें दुख का ठिकाना नहीं रहा। बेटे की शादी को एक साल भी नहीं हुआ था उनकी बहू पुलिस के सामने रो-रोकर मौत की भीख मांग रही है।
36
आरोपी जोल्लु शिवा की मां- तीसरे आरोपी शिवा की मौत के बाद उसकी मां का कलेजा फट गया मीडिया सामने माइक लेकर आई तो पति को आगे कर दिया। उन्होंने पुलिस के सामने कई सवाल उठाए। शिवा की मां बस दहाड़े मार रोती रहीं, बेटे की वापसी की उम्मीद लगाए रहीं उनके घर में दो मौत का मातम है एक बेटा दूसरा भांजा।
46
चिन्नाकेशवेल्लु की पत्नी रेणुका- हैदराबाद गैंगरेप के चौथे आरोपी चिंतकुटा केशवेल्लु की पत्नी पत्नी रेणुका पति के एनकाउंटर में मारे जाने पर बिलख उठी। वो फूट-फूटकर रोने लगी। मीडिया के सामने उसने कहा- हमारी शादी हुए एक साल भी नहीं हुआ है। उन लोगों को मार डालो जो मेरे पति को ले गए और उन्हें मार डाला है। उन्होंने कहा था कि, वे उन्हें कुछ दिनों में वापस लाएंगे और अब उन्होंने एनकाउंटर कर दिया। उन्होंने कहा- अब मैं बिलकुल अकेली रह गई हूं, पुलिस को मुझे भी मार देना चाहिए।
56
जोल्लु शिवा के पिता- जोल्लु रामप्पा ने कहा- कई लोगों ने दुष्कर्म और हत्याएं की हैं, लेकिन उन्हें इस तरीके से नहीं मारा गया। उन सभी लोगों के साथ इस तरह का बर्ताव क्यों नहीं किया गया?
66
जोल्लु नवीन की मां लक्ष्मी- चौथे आरोपी नवीन की मां आरोपी शिवा के पिता रामप्पा की बहन हैं। उनके आंसू सूख गए हैं, उन्हें बेटे की मौत से सदमा लगा है, वे दुखी नजर आईं रोती रहीं लेकिन उन्होंने बेटे के अपराध पर सख्त सजा की मांग की थी। उन्होंने कहा उसके अपराध पर दुनिया से ज्यादा गुस्सा मुझे है।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories