एनकाउंटर के बाद स्पॉट पर यूं लगा लोगों का मेला, पुलिस ने एक एक कर उठाई दरिंदों की लाशें: PHOTOS

हैदराबाद. तेलंगाना पुलिस ने 6 दिसंबर 2019 को शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में बलात्कार के बाद दिशा को जलाकर मार देने के चारों आरोपियों को मौत की नींद सुला दिया है। एनकाउंटर की खबर मीडिया में आते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई थी। बाद में पुलिस ने एक-एक कर सभी आरोपियों के शव इकट्ठा इकट्ठा किए। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2019 6:09 PM / Updated: Dec 06 2019, 07:08 PM IST
110
एनकाउंटर के बाद स्पॉट पर यूं लगा लोगों का मेला, पुलिस ने एक एक कर उठाई दरिंदों की लाशें: PHOTOS
सभी अरोपियों की डेड बॉडीज की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। स्पॉट पर बहुत बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी, मगर भीड़ भी बेकाबू होती गई।
210
तेलंगाना के साथ ही देशभर में इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश था। एनकाउंटर की खबर मिलते ही स्पॉट पर स्थानेए लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस के लिए शवों को उठाना मुश्किल था। हालांकि उस जगह को सील कर दिया गया था। और भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे।
310
दिशा केस में चार आरोपी थे। चारों पर पहले बलात्कार करने और फिर जलाकर मार देने के आरोप थे। सीन रीक्रिएट करने के लिए पुलिस घटनास्थल पर ले गई थी।
410
घटना का पता चलने के बाद स्पॉट पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। (फोटो में देखें)। पुलिस के मुताबिक घटनास्थप पर लाए जाने के बाद आरोपियों ने पुलिस का रिवॉल्वर छीन लिया और हमला कर दिया। चारों ने भागने की भी कोशिश की थी।
510
पुलिस के मुताबिक चेतावनी देने के बावजूद आरोपी नहीं माने और पुलिस की फायरिंग में मारे गए।
610
स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाकर खुशी जाहिर की। जिस जगह पर दिशा को जलाकर मारा गया था वहां भी लोगों ने फूल डालकर खुशी व्यक्त की।
710
चारों आरोपियों का एनकाउंटर स्पॉट हाईवे-44 पर है। जो पीड़िता को जिंदा जलाए जाने वाली जगह से कुछ ही दूर था।
810
पुलिस के मुताबिक सुबह 5.40 से 6.15 के बीच एनकाउंटर किया गया था। खबरें सामने आने के बाद स्थानीय लोग भी स्पॉट पर पहुंच गए।
910
हैदराबाद और समूचे तेलंगाना में एनकाउंटर पर लोगों ने जश्न भी मनाया।
1010
लोगों को कहना है कि महज 9 दिन बाद ही तेलांगना पुलिस ने गैंगरेप केस में बड़ा फैसला दे दिया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos