हैदराबाद एनकाउंटर: न्याय की भूखी जनता ने पुलिस पर बरसाए फूल, कुछ ऐसे मनाया जा रहा जश्न-PHOTOS
हैदराबाद. लेडी डॉक्टर गैंगरेप और मर्डर के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद जनता की खुशी देखते ही बन रही हैं। 6 दिसंबर 2019 दिन शुक्रवार को सुबह-सवेरे आरोपियों के एनकाउंटर पर न्याय की गुहार लगे रहे लोग खुश हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में लोग 'तेलांगना पुलिस जिंदाबाद' के नारे लगा रहे हैं। एनकाउंटर में शामिल पुलिसवालों पर फूल बरसाए गए हैं, गुलाब की पंखुड़ियों से उनका स्वागत किया गया है। इतना ही नहीं जहां पीड़िता को जलाया गया था उस जगह पर भी लोग फूलों से श्रद्धांजली दे रहे हैं। तस्वीरों में देखिए जश्न का आलम......
Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2019 6:04 AM IST / Updated: Dec 06 2019, 11:44 AM IST
हैदराबाद केस में सभी चार आरोपियों को पुलिस सीन क्रिएट करने के लिए लोकेशन पर लेकर गई थी। हाईवे 44 पर आरोपियों ने पुलिस का रिवॉल्वर छीन भागने की कोशिश की। तो पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपियों को मौत के घाट उतार दिया। सोशल मीडिया पर आ रहे रिक्शन के मुताबिक 8 दिन से विरोध प्रदर्शन कर रही जनता के कलेजे को ठंडक पहुंची और वो इसका स्वागत फूल बरसाकर कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने एनकाउंटर का स्वागत किया, वो वहीं पहुंच गए जहां घटनाक्रम हुआ है और डीसीपी, एसीपी जिंदाबाद के नारे लगाए।
जिस जगह पीड़िता की जली हुई लाश मिली थी आज वहां फूलों से श्रद्धांजली दी जा रही हैं, हाईवे के ओवरब्रिज के नीचे घटनास्थल फूलों से पटा हुआ है।
हाईवे पर खड़े लोगों ने नीचे खड़े पुलिस कर्मियों पर फूल बरसाए और जिंदाबाद के नारे लगाए।
तेलांगना पुलिस को महिलाओं ने राखी बांधकर उनके शौर्य का स्वागत किया है। इतना ही नहीं पुलिस वालों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया।
यही वो जगह है जहां लेडी डॉक्टर को आरोपियों ने पेट्रोल छिड़कर जिंदा जला दिया था, आज यहां देश की जनता फूल चढ़ाकर श्रद्धांजली अर्पित कर रही है।
पुलिस कर्मियों पर फूल बरसाए गए और गैंगरेप जैसे जघन्य अपराथ के लिए जनता ने मौत की सजा पर सहमति दर्ज की।
एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों को जनता ने गोद में उठा लिया।
एक बच्ची ने तस्वीर शेयर तेलांगना पुलिस को धन्यवाद कहा।
हाईवे 44 पर सैकड़ों लोग जमा हो गए और तेलांगना पुलिस के जयकारों से गूंज उठी पूरी सड़क।
साइबराबाद के कमिश्नर और एनकाउंटर मैन वी. सी. सज्जनार को लोग रियल सिंघम बुला रहे हैं और उनको सैल्यूट कर रहे हैं।