Published : Dec 06, 2019, 09:39 AM ISTUpdated : Dec 06, 2019, 10:44 AM IST
हैदराबाद. वेटनरी डॉक्टर 'दिशा' गैंगरेप व मर्डर के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। रेपिस्टों को पुलिस ने वहीं मार गिराया जहां उन्होंने 27 साल की उस लड़की के साथ दरिंदगी की थी। नेशनल हाइवे-44 के पास पुलिस आरोपियों को क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी। तस्वीरों में हम आपको इस एनकाउंटर की पूरी कहानी बता रहे हैं।
हैदराबाद पुलिस को दिशा (बदला हुआ नाम) के आरोपियों की 7 दिन की कस्टडी मिली थी। पुलिस इन आरोपियों से सात दिनों में पूछताछ कर रही थी और इसी दौरान सीन को रिक्रिएट करने के लिए आरोपियों को उसी स्थान पर ले गई थी, जहां उन्होंने दिशा के साथ रेप किया था और उसे जिंदा जला दिया था।
28
पुलिस आरोपियों को घटनास्थल हैदराबाद के एनएच 44 पर ले गई। पुलिस का दावा है कि सीन रिक्रिएशन के दौरान ही आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया और वहां से भागने की कोशिश की। पुलिस और आरोपियों के बीच उसी दौरान मुठभेड़ हुई और हैदराबाद पुलिस के हाथों एनकाउंटर में चारों आरोपी ढेर हो गए।
38
एनकाउंटर के बाद मौके पर जमा लोग। यहीं महिला डॉक्टर के साथ चार आरोपियों ने रेप किया था और उसके बाद उसे जिंदा जला दिया था। जिसके बाद से ही पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है। देश के कई हिस्सों में इस मामले के खिलाफ प्रदर्शन हुआ, सड़कों पर प्रदर्शन हुआ और संसद तक बवाल हो गया। देश में हर कोई मांग कर रहा था कि दिशा के आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए और शुक्रवार सुबह इस एनकाउंटर की खबर आ गई।
48
सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि जहां महिला के साथ दरिंदगी हुई थी उसे जिंदा जला दिया गया था पुलिस ने अब पीड़िता के गुनहगारों को मौत के घाट उतारकर उसकी आत्मा को शांति दे दी है। लोग इस फैसले पर खुशी जाहिर कर पुलिस कै सैल्यूट कर रहे हैं।
58
इस पूरे घटनाक्रम के बाद एनकाउंटर की फोटोज सामने आई हैं। हाइवे 44 पर भीड़ जुटी है, लोग इस फैसले पर खुशी भी जाहिर कर रहे हैं।
68
पहले आरोपी का नाम आरिफ है, जिसकी उम्र 26 साल है। वह 10वीं पास है। दूसरे आरोपी का नाम शिवा का है। 20 साल का शिवा इसी ने पीड़िता को जबरन शराब पिलाई थी। तीसरे आरोपी का नाम नवीन कुमार है। 20 साल का नवीन शिवा का रिश्तेदार बताया जा रहा है। चौथे आरोपी का नाम चेन्ना केशवल्लु है उसने अपनी मां को झूठी कहानी सुनाकर अपना अपराध बताया था।
78
एनकाउंटर करने वाले साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वी.सी. सज्जनार की जमकर तारीफ हो रही है। लोग उनके इस फैसले को सैल्यूट कर रहे हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। सज्जनार 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं उन्हें एनकाउंटर मैन के नाम से जाना जाता है।
88
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर फूल बरसाकर इस फैसले का स्वागत किया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.