हैदराबाद पीड़िता को मिला था वेटेरनरी साइंटिस्ट का अवॉर्ड, जानिए इस वायरल खबर की सच्चाई
हैदराबाद. लेडी वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और मर्डर की घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग आक्रोशित हैं। इसके बाद महिलाओं के खिलाफ हिंसा के सैकड़ों मामले सामने आए। इसी बीच हैदराबाद मामले से जुड़ा होने के दावे के साथ एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है। दावा किया गया है कि वीडियो में हैदराबाद बलात्कार मामले की पीड़िता को एक कार्यक्रम के दौरान अवार्ड से सम्मानित किया गया था, जो उन्हें वेटरनिटी विज्ञान और रिसर्च के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया था।
Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2019 6:33 AM IST / Updated: Dec 11 2019, 12:05 PM IST
फेसबुक पर वशिष्ट कुमार दुबे ने इस वीडियो को शेयर किया पोस्ट में लिखा है, “हैदराबाद कांड में दिव्या रेड्डी का देवलोकगमन होना केवल एक डॉ. का अंत नही हुआ। बल्कि शासन द्वारा पुरस्कृत एक वेटेरनरी साइंटिस्ट और रीसर्चर हवस की भेंट चढ़ गई। यह पूरी दुनिया के लिए महान क्षति है।🙏 ॐ शान्ति सादर नमन।”
इस वीडियो को करीब 5,400 बार देखा जा चुका है। इसी मैसेज के साथ ये वीडियो वायरल हो गया। फेसबुक व्हैट्सएप और ट्विटर पर ये वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है। पर क्या इसकी सच्चाई जानता है कोई? नहीं लोग इस वीडियो को हैदराबाद पीड़िता समझकर शेयर कर रहे हैं लेकिन हमने इसकी सच्चाई का पता लगाया है।
वायरल वीडियो की असलियत क्या है? दरअसल चारों तरफ पोस्ट वायरल होने के बाद हमने इसकी सत्यता जानने के लिए कुछ छानबीन की। गूगल और यूट्यूब पर वीडियो और फोटोज सर्च किए। गूगल रिवर्स सर्च इमेज में ये तस्वीरें हैदराबाद पीड़ित की नहीं पाई गईं। हैदराबाद बलात्कार पीड़िता और वीडियो में दिख रही महिला के नाम समान नहीं है।
वायरल दावे की सच्चाई- वीडियो में समारोह के दौरन सम्म्मनित की गयी महिला हैदराबाद बलात्कार पीड़िता नहीं बल्कि ‘Klimom’ की संस्थापक, अलोला दिव्या रेड्डी है। ये हैदराबाद में स्थित एक फार्म कैफ़े है। गाय के दूध के पोषक तत्वों को लोगों तक पहुंचाने पर केंद्रित एक संस्था है जिसकी संस्थापक का नाम दिव्या रेड्डी है। यह वीडियो विश्व दुग्ध दिवस 2018 के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम का है। वीडियो में महिला अपना नाम अलोला दिव्या रेड्डी बताती हैं जबकि पीड़िता का नाम अलग है जिसके गाइडलाइंस के तहत बताया नहीं जा सकता। वीडियो में भाषण के दौरान दिव्या रेड्डी अपने पति का नाम गौतम रेड्डी बताती है। हालांकि, किसी भी मीडिया रिपोर्ट में हैदराबाद बलात्कार पीड़िता के शादीशुदा होने की बात का ज़िक्र नहीं है। दिव्या रेड्डी की उम्र 35 वर्ष है जबकि हैदराबाद बलात्कार पीड़िता की उम्र तक़रीबन 27 वर्ष थी।
निष्कर्ष- इस प्रकार 2018 के विश्व दुग्ध दिवस के मौके पर अलोला दिव्या रेड्डी द्वारा पुरष्कार लेने का वीडियो, सोशल मीडिया में हैदराबाद बलात्कार पीड़िता का बताकर वायरल किया गया जबकि इसमें दी गई जानकारी में जरा भी सच्चाई नहीं थी।
ऐसा ही एक वीडियो लेडी डॉक्टर की के रेप और मर्डर के एक आरोपी से की पिटाई के दावे के साथ सामने आया। इसमें आरोपी मोहम्मद पाशा की चीखें सुनने की बात कही गई जबकि वो वीडियो असलियत में आंध्र प्रदेश के चित्तूर का था जिसे पुलिस 10 साल की मासूम से रेप करने के आरोप में पीट रही थी।
इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर हैदराबाद केस से जुड़े कई पोस्ट और वीडियो वायरल हुए जो सभी फेक निकले। इसमें 'दिशा' के अंतिम संस्कार का वीडियो वायरल हुआ जिसे नवीन पटनायक फैन क्लब नाम के फेसबुकपेज पर शेयर किया गया। हालांकि जांच में वो वीडियो राजस्थान में शहीद नायक पीराराम के अंतिम संस्कार का निकला।