लद्दाख हिंसा: चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार और तैनात वायुसेना, एयरफोर्स चीफ की दो टूक

नई दिल्ली. लद्दाख में LAC पर हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए, जिसका चीन को जवाब देने के लिए देश की वायुसेना तैयार और तैनात है। भारत-चीन के तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया एकेडमी फॉर कम्पाइनड ग्रेजुएशन परेड के लिए हैदराबाद पहुंचे। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ने पासिंग आउट परेड के दौरान वायुसेना के जवानों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो किसी भी कीमत पर अपनी संप्रभुता की रक्षा करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2020 4:38 AM IST / Updated: Jun 20 2020, 10:32 AM IST

17
लद्दाख हिंसा: चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार और तैनात वायुसेना, एयरफोर्स चीफ की दो टूक

एयर मार्शल चीफ कहते हैं कि हमारे क्षेत्र में सुरक्षा परिदृश्य यह बताता है कि हमारे सशस्त्र बल हर समय तैयार और सतर्क रहते हैं। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर छोटी सी सूचना पर हम हालात को संभालने के लिए तैयार हैं।

27

जवानों को संबोधित करते हुए एयर चीफ मार्शल ने कहा कि यह बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि हम किसी भी आकस्मिकता का जवाब देने के लिए अच्छी तरह से तैयार और उपयुक्त रूप से तैनात हैं। मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि हम स्थिति से निपटने के लिए दृढ़ हैं और गलवान घाटी के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

37

हैदराबाद में वायुसेना की पासिंग आउट परेड में चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। फिलहाल, इस पासिंग आउट परेड के साथ ही भारतीय एयर फोर्स को 123 जाबांज मिले हैं, जिनमें 19 महिला अफसर शामिल हैं। 

47

इस दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने पाउसिंग आउट परेड की सलामी ली। पासिंग आउट परेड को विभिन्न IAF शाखाओं के फ्लाइट कैडेट्स के प्री-कमीशनिंग प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक माना जाता है।

57

वायुसेना अकादमी से तट रक्षक बल के जवानों, नौसेना और वियतनामी सेना के जनावों ने भी अकादमी से ग्रेजुएशन हासिल किया है। वियतनाम एयरफोर्स के दो जवानों ने यहां से ग्रेजुएशन हासिल किया। फिलहाल, इतिहास में यह पहली बार है जब कोरोना वायरस संकट के कारण किसी पासिंग आउट परेड में कैडेट्स के माता-पिता, अभिभावक शामिल नहीं हो पाए हैं।

67

बहरहाल, भारत और चीन के बीच इस वक्त तनाव की स्थिति बनी हुई है। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सेना से लेकर वायुसेना अलर्ट पर है। इस बीच बुधवार की देर रात को वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया ने लेह एयरबेस का दौरा किया। वायुसेना इस वक्त लेह-लद्दाख इलाके में अलर्ट पर हैं, ऐसे में इस दौरे की अहमियत काफी अधिक है।

77

वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया बुधवार रात को श्रीनगर-लेह एयरबेस पर पहुंचे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे से मुलाकात करने के बाद ये दौरा शुरू हुआ था। चीन के साथ जारी विवाद में बॉर्डर के पास लेह और श्रीनगर एयरबेस काफी अहम हैं। ऐसे में वायुसेना प्रमुख ने यहां की तैयारी और जरूरतों का जायजा लिया।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos