मस्जिद में थे आतंकी, दोहरी थी चुनौती; 32 घंटे चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने ऐसे ढेर किए दहशतगर्द

Published : Jun 19, 2020, 05:36 PM IST

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा और शोपियां में हुए दो ऑपरेशनों में 8 आतंकी मार गिराए। शोपियां की तुलना में अवंतीपोरा में ऑपरेशन ज्यादा कठिन था। यहां आतंकी एक मस्जिद में घुस गए थे। ऐसे में सुरक्षाबलों के सामने दोहरी चुनौती थी। एक तो आतंकियों को मार गिराना था और दूसरी ओर मस्जिद की पवित्रता भी बनाए रखनी थी। 

PREV
17
मस्जिद में थे आतंकी, दोहरी थी चुनौती; 32 घंटे चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने ऐसे ढेर किए दहशतगर्द

सुरक्षाबलों ने अद्भुत पराक्रम का परिचय दिखाया। 32 घंटे चले इस ऑपरेशन में जवानों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। लेकिन सुरक्षाबलों के लिए यह ऑपरेशन कई मायनों में कठिन था। 

27

मुठभेड़ बुधवार देर रात अवंतीपोरा के मिज गांव में शुरू हुई थी। गुरुवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया था। दो आतंकी यहां की जामिया मस्जिद में घुस गए थे।

37

सुरक्षाबलों के सामने चुनौती थी मस्जिद जैसी धार्मिक जगह की गरिमा को ठेस ना पहुंचे। ऐसे में भारतीय जवानों ने आतंकियों के सफाए के लिए रणनीति बनाई, इससे मस्जिद के इमाम भी सुरक्षाबलों के मुरीद हो गए।  

47

जामिया मस्जिद मीज के इमाम ने सुरक्षाबलों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा,  सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान यह सुनिश्चित किया कि मस्जिद की पवित्रता बनी रहे। 

57

सुरक्षाबलों ने 32 घंटे चले इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया। एक आतंकी को गुरुवार को ही सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था। लेकिन दो आतंकी मस्जिद में घुस गए। 

67

सुरक्षाबलों ने आतंकियों से सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आतंकी फायरिंग करते रहे। गुरुवार देर रात ऑपरेशन बंद कर दिया गया।
 

77

शुक्रवार को जब मुठभेड़ दोबारा शुरू हुई तो सुरक्षाबलों आतंकियों से हथियार डालने के लिए फिर कहा। लेकिन आतंकी नहीं माने। वे लगातार फायरिंग करते रहे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए सधे हुए तरीके से दोनों आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने मस्जिद की गरिमा भी बनाए रखी। 
 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories