IAS अफसर के लिए कुछ यूं स्पेशल बना Valentine Day, बिहार से पहुंची IPS प्रेमिका, फिर दोनों ने...

Published : Feb 15, 2020, 10:55 AM IST

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में आईएएस अधिकारी ने अपनी आईपीएस प्रेमिका संग शादी के बंधन में बंधकर वैलेंटाइन डे को यादगार बना दिया। आईएएस तुषार सिंगला 2015 बैच के बंगाल कैडर के अफसर हैं। उन्होंने अपनी प्रेमिका आईपीएस नवजोत सिम्मी से शादी की। सिम्मी बिहार कैडर की 2018 बैच की आईपीएस हैं। सिम्मी अभी एसीपी के तौर पर पटना में तैनात हैं। दोनों अधिकारी पंजाब के रहने वाले हैं। 

PREV
15
IAS अफसर के लिए कुछ यूं स्पेशल बना Valentine Day, बिहार से पहुंची IPS प्रेमिका, फिर दोनों ने...
मैरिज रजिस्ट्रेशन के बाद दोनों अपने करीबियों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए। फॉर्मल पोशाक में सिम्मी के साथ नजर आ रहे तुषार हैंडसम दिख रहे थे। वहीं सिम्मी भी लाल साड़ी में खूबसूरत नजर आ रही थीं।
25
तुषार की शादी को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने दफ्तर में ही शादी को लेकर पंजीकरण संबंधी औपचारिकताओं को पूरा किया। शुक्रवार को तुषार के दफ्तर में ही शादी का रजिस्ट्रेशन हुआ। जिसके बाद दोनों ने मंदिर पहुंच पूजा पाठ किया और सफल जीवन के लिए भगवान का आशीर्वाद लिया।
35
शादी के लिए पत्नी सिमी पटना से हावड़ा पहुंची। दोनों पंजाब के रहने वाले हैं और लंबे समय से रिश्ते में हैं। एसडीओ कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, सिंगला को शादी के लिए पंजाब जाने का समय नहीं मिला था जिसके कारण शादी बंगाल में हुई। इसके साथ ही सिंगला ने विधानसभा चुनाव 2021 का समाप्त होने के बाद ग्रैंड पार्टी देने का वादा किया है।
45
तुषार ने बताया कि हम दोनों पंजाब के रहने वाले हैं। राज्य से आइएएस, आइपीएस वैसे कम ही होते हैं। एक साल पहले परिचय हुआ। इसके बाद आकर्षण बढ़ा और प्यार हो गया इसके बाद धीरे-धीरे संबंध मजबूत होता चला गया और फिर शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया।
55
तुषार के पिता नहीं हैं। वह अपनी मां के साथ हावड़ा में रहते हैं जबकि नवजोत के पिता बैंक के सेवानिवृत्त प्रबंधक हैं। शादी में उनके माता-पिता दोनों शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार यह शायद पहला मौका है, जब किसी एसडीओ कार्यालय में शादी रचाई गई हो। बहरहाल, इस आयोजन को लेकर पूरे दिन महकमे में खुशी का माहौल रहा। नवजोत ने कहा कि विवाह सादगी व कुछ लोगों की मौजूदगी में हुआ है लेकिन रिसेप्शन में सभी को बुलाएंगे।

Recommended Stories