नई दिल्ली। देशभर में 15 अगस्त को 76वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान दिल्ली के लालकिले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तिरंगा फहराया। इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। बच्चों को पीएम मोदी से मिलने का मौका भी मिला। मोदी ने बच्चों के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया। दिल्ली के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में भी आजादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आइए देखते हैं अलग-अलग राज्यों से आई स्वतंत्रता दिवस की कुछ खास तस्वीरें।