- Home
- National News
- Independence Day 2022: बच्चों के पास जाकर प्रधानमंत्री ने लुटाया प्यार, देखें 10 खास तस्वीरें
Independence Day 2022: बच्चों के पास जाकर प्रधानमंत्री ने लुटाया प्यार, देखें 10 खास तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक लाल किला पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मोदी ने 9वीं बार लाल किला पर ध्वजारोहण किया।
लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कूली बच्चों से मिलने पहुंचे। उन्होंने सिर पर हाथ रखकर बच्चों को आशीर्वाद दिया।
भाषण समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के स्कूलों से आए बच्चों के पास गए। उन्होंने बच्चों के साथ मुलाकात की और उनपर प्यार लुटाया।
नरेंद्र मोदी ने स्कूली बच्चों से बात की। इस दौरान पंजाब के बच्चों ने भांगड़ा तो गुजरात के बच्चों ने गरबा नृत्य करके दिखाया।
यह भी पढ़ें- Independence Day 2022: PM ने बच्चों और सेना को किया सैल्यूट, कहा-इनकी रगों में दौड़ता है आत्मनिर्भर भारत
76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाल किले पर वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टरों ने फूलों की बौछार की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार के साथ लाल किला पहुंचे।
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक लाल किला को दुल्हन की तरह सजाया गया। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
यह भी पढ़ें- डिजिटल इंडिया मूवमेंट से 3 सेक्टर्स में बड़े बदलाव, जल्द शुरू होगी 5G की सर्विस: पीएम मोदी
76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाल किला में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। वह पहले ऐसे गैर कांग्रेसी नेता हैं, जिन्होंने लाल किला पर सबसे अधिक बार झंडा फहराया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9वीं बार लाल किला पर तिरंगा झंडा फहराया। लाल किला की सुरक्षा के लिए डीआरडीओ की ओर से एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया गया था।