डीआरडीओ के एंटी ड्रोन सिस्टम के चार मुख्य हिस्से (रडार, जैमिंग डिवाइस, लेजर फायर सिस्टम और कंट्रोल सेंटर) हैं। ये चारों हिस्से मिलकर काम करते हैं। रडार का काम 360 डिग्री में आसमान पर नजर रखना है। इससे पता चलता है कि कोई ड्रोन हमला करने आ रहा है या नहीं।