तस्वीरों में आजादी का जश्न : कोरोना के चलते बच्चों से नहीं मिले पीएम, गाड़ी रोक हाथ जोड़कर किया अभिवादन

नई दिल्ली. पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया। हालांकि, आजादी के जश्न पर कोरोना वायरस का असर भी दिखा। लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल की तरह तिरंगा फहराया और भाषण दिया, लेकिन इस बार कार्यक्रम का नजारा थोड़ा अलग रहा। जहां कार्यक्रम में हर साल 20-25 हजार लोग पहुंचते थे, वहीं, इस बार सिर्फ 4 हजार लोग शामिल हुए। इसके अलावा 2 गज की दूरी और मास्क का भी विशेष ध्यान दिया गया। तस्वीरों में देखते हैं कोरोना के साये में कैसे मना आजादी का जश्न..

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2020 10:11 AM IST

112
तस्वीरों में आजादी का जश्न : कोरोना के चलते बच्चों से नहीं मिले पीएम, गाड़ी रोक हाथ जोड़कर किया अभिवादन

पीएम मोदी राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद लाल किला पहुंचे। यहां उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा। 

212

पीएम मोदी को सुरक्षाबलों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान उन सुरक्षाकर्मियों ने हिस्सा लिया जो पहले से ही क्वारंटीन थे। 

312

गार्ड ऑफ ऑनर देते वक्त जवानों ने 2 गज की दूरी और मास्क के नियमों का पूरा पालन किया। 

412

तीनों सेनाओं के प्रमुख और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाथ जोड़कर पीएम का अभिवादन किया। हर बार की तरह इस बार एक बात खास रही कि पीएम मोदी ने किसी से हाथ नहीं मिलाया। 

512

कार्यक्रम में इस बार 4000 लोगों ने हिस्सा लिया। हर बार यह संख्या 20-25 हजार होती थी। कोरोना को देखते हुए यह कटौती की गई। 

612

पीएम मोदी ने लालकिले से 7वीं बार ध्वजा रोहण किया। इसी के साथ वे सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने वाले पहले गैर कांग्रेसी पीएम बन गए हैं।
 

712

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत, कोरोना, वैक्सीन और आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जिक्र किया। 

812

 इस दौरान पीएम मोदी ने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना आतंकवाद और विस्तारवाद को लेकर कड़ा संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा, सीमा पर देश के सामर्थ्य को चुनौती देने के प्रयास हुए। लेकिन LOC से लेकर LAC तक, देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आंख उठाई है, देश ने, देश की सेना ने उसका उसी भाषा में जवाब दिया है।

912

पीएम मोदी ने कहा, हमारे वैज्ञानिकों कोरोना की वैक्सीन बनाने में जी जान से जुटे हैं। भारत में एक-दो नहीं तीन-तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है। ये अलग अलग चरण में हैं।  मैं भरोसा दिलाता हूं कि कम से कम समय में हर देशवासी तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाई जाएगी।

1012

कोरोना के चलते पीएम इस बार बच्चों के बीच नहीं पहुंच पाए। उन्होंने दूर से ही गाड़ी रोककर हाथ जोड़ बच्चों का अभिवादन किया। 

1112

पीएम मोदी हर साल बच्चों के बीच जाकर उनसे मिलते थे। इस बार कोरोना के चलते छोटे स्कूली बच्चों को भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। 

1212

कार्यक्रम में कोरोना को देखते हुए विशेष सख्ती बरती गई। यहां तक कि बिना तापमान मापे किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। सिर्फ बिना लक्षण वाले लोगों को ही कार्यक्रम में आने की अनुमति थी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos