इस दौरान पीएम मोदी ने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना आतंकवाद और विस्तारवाद को लेकर कड़ा संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा, सीमा पर देश के सामर्थ्य को चुनौती देने के प्रयास हुए। लेकिन LOC से लेकर LAC तक, देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आंख उठाई है, देश ने, देश की सेना ने उसका उसी भाषा में जवाब दिया है।