नई दिल्ली. पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया। हालांकि, आजादी के जश्न पर कोरोना वायरस का असर भी दिखा। लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल की तरह तिरंगा फहराया और भाषण दिया, लेकिन इस बार कार्यक्रम का नजारा थोड़ा अलग रहा। जहां कार्यक्रम में हर साल 20-25 हजार लोग पहुंचते थे, वहीं, इस बार सिर्फ 4 हजार लोग शामिल हुए। इसके अलावा 2 गज की दूरी और मास्क का भी विशेष ध्यान दिया गया। तस्वीरों में देखते हैं कोरोना के साये में कैसे मना आजादी का जश्न..