आसमान ना सिर्फ इंसानों का है कि हम वहां प्लेन भी उड़ाए, ध्वनि प्रदूषण भी करें, फिर पक्के मांझे से पतंग उड़ाकर पक्षियों की जिंदगियों को ही छीन लें। पक्षी अब इन मंझों में उलझें या उनकी जान इससे इंसानों को क्या मतलब? उन्हें तो बस अपने शौक पूरे करने हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर सामने आई पक्षी की फोटो रोंगटे खड़े कर देने वाली है कि कैसे हम उनकी जिंदगी को आजादी से जीने भी नहीं देते हैं।