नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच देशभर में स्कूल कॉलेज को सरकार ने बंद रखने के आदेश दिए हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराई जा रही है। इस आधुनिक दुनिया में अभी गांवों तक अभी स्मार्टफोन की पहुंच नहीं है क्योंकि अभी भी बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं, जो वक्त की रोटी का इंतेजाम कर पाएं उनके लिए उससे बढ़कर कुछ नहीं है। ऐसे में स्मार्टफोन खरीदना उनके लिए बड़ी बात है। इसी बीच एक ऐसी खबर मीडिया में आई कि किसान ने बच्चे को स्मार्टफोन से पढ़ाई करने के लिए गाय को बेच दिया।