नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के 5 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 15000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच शनिवार को भारत सरकार ने शनिवार को कोरोनोवायरस के इलाज के लिए डेक्सामेथासोन (dexamethasone) को मध्यम और गंभीर लक्षणों वाले मरीजों को देने की मंजूरी दे दी है। इस दवा के ब्रिटेन में बहुत अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं। यह दवा गंभीर लक्षण वाले मरीजों को दी जाती है। भारत में पहले ही मिथाइलप्रेडनिसोलोन (Methylprednisolone) कोरोना के मरीजों को दी जा रही थी। यह डेक्सामेथासोन के कंपोजिशन वाली दवाई है। लेकिन अब ग्लूकोकोर्टिकोस्टेरॉइड डेक्सामेथासोन को इसके विकल्प के तौर पर दिया जा सकता है।