Dexamethasone : भारत सरकार ने कोरोना की इस दवा को दी मंजूरी, अब 30 पैसे में होगा वायरस का खात्मा

Published : Jun 27, 2020, 04:15 PM ISTUpdated : Jun 28, 2020, 06:16 PM IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के 5 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 15000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच शनिवार को भारत सरकार ने शनिवार को कोरोनोवायरस के इलाज के लिए डेक्सामेथासोन (dexamethasone) को मध्यम और गंभीर लक्षणों वाले मरीजों को देने की मंजूरी दे दी है। इस दवा के ब्रिटेन में बहुत अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं। यह दवा गंभीर लक्षण वाले मरीजों को दी जाती है। भारत में पहले ही मिथाइलप्रेडनिसोलोन (Methylprednisolone) कोरोना के मरीजों को दी जा रही थी। यह डेक्सामेथासोन के कंपोजिशन वाली दवाई है। लेकिन अब ग्लूकोकोर्टिकोस्टेरॉइड डेक्सामेथासोन को इसके विकल्प के तौर पर दिया जा सकता है।

PREV
111
Dexamethasone : भारत सरकार ने कोरोना की इस दवा को दी मंजूरी, अब 30 पैसे में होगा वायरस का खात्मा

कोरोना वायरस के लिए इस दवा को काफी अहम माना जा रहा है। भारत में इस दवा का भंडार है। यहां करीब 60 सालों से इसका इस्तेमाल हो रहा है। भारत से इस दवा का निर्यात 107 देशों में किया जाता है। दवा के निर्यात से भारत को करीब 116.78 करोड़ की कमाई होती है। 

211

यह दवा भारत में 20 कंपनियां बनाती हैं। यह यहां से 107 देशों में निर्यात की जाती है। इस दवा की 10 गोलियां सिर्फ 3 रुपए में आती हैं। हाल ही में ब्रिटेन में इस दवा के इस्तेमाल के काफी अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं।

311

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ब्रिटेन में 2104 कोरोना मरीजों पर दवा का ट्रायल किया था। ये उन मरीजों को दी गई जो वेंटिलेटर पर थे। इस दवा से मरीजों की मौत एक तिहाई तक कम हो गई।

411

कैसे काम करती है दवा?
ऑक्सफोर्ड की रिसर्च में यह बात सामने आई है कि कोरोना मरीजों के अंदर साइटोकाइन स्टॉर्म की स्थिति बनती है। इससे शरीर को बचाने वाला इम्यून सिस्टम भी शरीर के खिलाफ काम करने लगता है। इससे फेफड़ों को नुकसान पहुंचता है। यह दवा साइटोकाइन स्टॉर्म को रोकने की कोशिश करती है। डैमेज कोशिकाओं से शरीर में नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों को कम कर फेफड़ों की सूजन कम कर देती है।

511

इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की देखरेख में एलर्जी, दमा, दांत और आंखों की सूजन, त्वचा संबंधी बीमारियों के लिए किया जाता है।

611

डेक्सामेथासोन 1957 में बनाई गई थी। लेकिन इसे 1961 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली। इस दवा से सूजन, जलन, खुजली, एलर्जी, लाल धब्बे खत्म हो जाते हैं।

711

भारत में इस दवा का निर्माण जाइडस कैडिला, वॉकहॉर्ट, कैडिला फार्मास्यूटिकल्स, जीएलएस फार्मा समेत 20 कंपनियां करती हैं। जायडस कैडिला हर साल सिर्फ इस दवा से 100 करोड़ रुपए का टर्नओवर करती है।

811

अच्छी बात ये है कि ये दवा बेहद सस्ती है। इसकी दस गोलियां मात्र 3 रुपये में आती हैं। इस दवा से 10 दिन इलाज का खर्चा 477 रुपए यानि सिर्फ 48 रुपए प्रतिदिन आता है।

911

डेक्सामेथासोन को WHO ने भी मान्यता दी है। यह दवा भारत से 107 देशों में भेजी जाती है।

1011

अमेरिका, नाइजीरिया, कनाडा, रूस और युगांडा डेक्सामेथासोन के सबसे बड़े खरीददार हैं। ये भारत के कुल निर्यात का 64.54% हिस्सा खरीदते हैं।

1111

इस दवा का असर कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों में नहीं दिखा। हालांकि, डेक्सामेथासोन के कारण मरीजों में लक्षण 15 दिन की जगह 11 दिन में दिखना कम हुए।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories