नेशनल डेस्क। भारतीय सेना (Indian Army) के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स लेफ्टिनेंट जनरल परमजित सिंह (Paramjit Singh) और उनके पाकिस्तानी समकक्ष के बीच गुरुवार को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर सीजफायर की कड़ी निगरानी के लिए चर्चा हुई। दोनों के बीच तत्काल संपर्क स्थापित करने के लिए हॉटलाइन मैकेनिज्म इस्टैबलिश करने के मुद्दे पर भी बात हुई। लाइन ऑफ कंट्रोल पर फिलहाल जो स्थितियां हैं, उसकी इस वार्ता के दौरान समीक्षा की गई। साथ ही, भारत और पाकिस्तान की सेना ने सभी समझौतों को मानने और एलओसी पर सीजफायर की कड़ी निगरानी करने को लेकर सहमति जताई। बातचीत के दौरान जिन फैसलों पर सहमति बनी, वे 25 फरवरी से लागू माने जाएंगे। दोनों पक्षों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि बातचीत बेहद सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई काफी सफल रही।