भारत-पाकिस्तान एलओसी सीजफायर की कड़ी निगरानी के लिए राजी, हॉटलाइन संपर्क की होगी व्यवस्था

नेशनल डेस्क। भारतीय सेना (Indian Army) के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स लेफ्टिनेंट जनरल परमजित सिंह (Paramjit Singh) और उनके पाकिस्तानी समकक्ष के बीच गुरुवार को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर सीजफायर की कड़ी निगरानी के लिए चर्चा हुई। दोनों के बीच तत्काल संपर्क स्थापित करने के लिए हॉटलाइन मैकेनिज्म इस्टैबलिश करने के मुद्दे पर भी बात हुई। लाइन ऑफ कंट्रोल पर फिलहाल जो स्थितियां हैं, उसकी इस वार्ता के दौरान समीक्षा की गई। साथ ही, भारत और पाकिस्तान की सेना ने सभी समझौतों को मानने और एलओसी पर सीजफायर की कड़ी निगरानी करने को लेकर सहमति जताई। बातचीत के दौरान जिन फैसलों पर सहमति बनी, वे 25 फरवरी से लागू माने जाएंगे। दोनों पक्षों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि बातचीत बेहद सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई काफी सफल रही। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2021 8:00 AM IST
12
भारत-पाकिस्तान एलओसी सीजफायर की कड़ी निगरानी के लिए राजी, हॉटलाइन संपर्क की होगी व्यवस्था
भारत और पाकिस्तान की सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) ने कहा कि दोनों देशों के पारस्परिक हित को देखते हुए सभी प्रमुख मुद्दों पर वि्चार किया जाएगा और सीमा पर हर हाल में शांति बहाल रखी जाएगी। यह कहा गया कि किसी भी स्थिति में शांति को भंग करने और हिंसा को बढ़ावा देने से बचने की कोशिश करनी होगी।
22
डीजीएमओ स्तर की इस वार्ता में दोनों पक्षों के बीच सीधे संपर्क के लिए हॉटलाइल मैकेनिज्म को बनाने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा किसी भी तरह की समस्या को सुलझाने के लिए बोर्डर फ्लैग मीटिंग की व्यवस्था करने की बात कही गई।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos