पुडुचेरी पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण जगह है। यहां के पेराडाइज बीच पर डॉल्फिन के करतब देखने को मिलते हैं। ऑरोविल्ले बीच कम गहरा होने से शौकिया तैराकों को पसंद आता है। पुडुचेरी के बीच में स्थित पार्क स्मारक खूबसूरत जगह है। इसका निर्माण नेपालियन तृतीय ने कराया था। अरिकमेडु, आनंद रंगा पिल्लई महल, डुप्लेक्स की प्रतिमा, विल्लन्नूर आदि भी दर्शनीय स्थल हैं।