नई दिल्ली. भारत और चीन (India-China) के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley) में हिंसक झड़प के बाद से काफी तनाव बना हुआ है। दोनों देशों की सेना के बीच अफसर स्तर की बैठकें कई मरतबा हो चुकी है। लेकिन, उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला। अब सीमा से खबर आ रही है कि चीन एक बार फिर से नई चाल चल रहा है। चीन ने LAC पर फिंगर-4 इलाके में लाउडस्पीकर लगाए हैं। बताया जा रहा है कि इन लाउडस्पीकर पर चीन पंजाबी गाने बजा रहा है और इसके जरिए भारतीय सेना पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।